10. Titanic
ये फिल्म काफी रोमांटिक हैं हालाँकि फिल्म काफी अच्छी लेकिन पेंटिंग वाली सिन और कुछ इंटिमेट सिन कुछ ज्यादा ही बोल्ड और हॉट हैं
9. Ted
जरुरी नहीं हैं की ये टेडी पर फिल्म हैं तो बच्चे भी इसे देख सकते हैं हालाँकि फिल्म काफी इमोसन से भरी हुई लेकिन इसके अलावा ये टेडी ऍम इंसान से भी ज्यादा नॉटी हैं तो इस फिल्म को समझदार लोग ही देखे
8. 50 Shades of Grey
EL James के नॉवेल पर आधारित यह फिल्म एडल्ट फिल्मों की बाप है। इसमें आपको तो बहुत कुछ देखने को मिलेगा लेकिन वो अकेले में ही देख लेना बेहतर है।
7. Neighbours
फिल्म में एक बहुत ही क्यूट बच्ची हैं जो की बहुत फनी हैं लेकिन इस फिल्म को अब्च्चो के साथ ना देखे तो ही अच्छा हैं क्यूंकि इस फिल्म में पार्टी शराब और बोल्ड सिन भरे हुए हैं
6. Saw
अगर आप के घर पिरवार वालो को डरावनी फिल्म ही देखनी हैं तो उनके दूसरी हॉरर मूवी देखलीजिये लेकिन ये मत देखना क्यूंकि ये फिल्म डरावनी से ज्यादा बहुत ही घिनौनी हैं
5. Hostel
‘Hostel’ टीनएजर्स पर आधारित फिल्म है। लेकिन इसमें मार-काट, हिंसा और खून आदि हद से ज्यादा है। टीनएजर्स इसे ना देखे तो ही बेहतर है।
4. Borat
अगर आप को एडल्ट कॉमेडी फिल्मे अछि लगती हैं तो ये फिल्म आपके लिए ही बनी हैं लेकिन बता दे की इस फिल्म में काफी अश्लील सिन भी दिखाए गए हैं तो इस वजह से इसे बच्चो के साथ न देखे तो ही सही हैं
3. The Wolf of Wall Street
‘द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट’ बहुत ही बेहतरीन और हल्की-फुल्की फिल्म है। यह आपको एंटरटेन तो करेगी, लेकिन फिल्म में बोल्ड सीन्स, न्यूडिटी और दारू व अन्य नशे कुछ ज्यादा ही हैं।
2. American Pie
बता दे की इस फिल्म के कुल 8 पार्ट बन चुके हैं और फिल्म बहुत ही ज्यादा फनी और मजेदार हैं लेकिन ये सिर्फ बड़ो के लिए ही मजेदार हैं बच्चो के लिए नहीं
1. Euro Trip
इस फिल्म में टीनएजर्स की जिंदगी और उनकी एक ट्रिप पर फोकस किया गया है। लेकिन यह दूसरे लेवल की फिल्म है। इसमें न्यूडिटी को प्लेट भर-भरकर परोसा गया है।